निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए बरसात के पहले कार्य पूर्ण करें -श्री दीपक बैज,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
पूरे बस्तर संभाग के अर्न्तगत शिक्षा में नवाचार का बेहतरीन उदाहरण है पेकोर पंडुम
जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति सहित सड़क सुरक्षा एवं जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
बीजापुर,,,,,,- बस्तर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
सांसद श्री बैज ने दिशा बैठक मे महात्मा गांधी नरेगा, मे सृजित मानव दिवस मजदूरी भूगतान एवं हितग्राही मूलक कार्य भूमि समतलीकरण, तालाब, डबरी निर्माण के अलावा सिंचाई हेतु व्यक्तिगत कुआं को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों का समय-सीमा में आवास स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत नवीन हैण्डपंप की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर करने एवं जल-जीवन मिशन के तहत शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन एवं जल प्रदाय योजना के तहत जल आवर्धन प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बीजापुर एवं भैरमगढ़ में स्वीकृत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं भोपालपटनम जल आवर्धन प्रोजेक्ट की स्थिति में अवगत हुए जो कि नगरीय क्षेत्रों में अलावा 18 गांवो में जल प्रदाय कर रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मलेरिया, सिकलसेल की जांच मलेरिया में कमी लाने के निर्देश दिए। वहीं बारिश के पूर्व संक्रामक आवश्यक दवाईयों को वितरण सुनिश्चित करने को कहा। कुपोषण में कमी लाने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। सर्वशिक्षा अभियान के अर्न्तगत संचालित स्कूल बच्चों को अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं, दर्ज बच्चो सहित पुनः संचालित स्कूलो, पोटाकेबिन, छात्रावास एवं आंगनबाड़ियों की समीक्षा किया गया। वर्तमान सत्र में 10वी एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को बधाई दी। इसके साथ एजुकेशन सिटी में समर कैम्प (पेकोर पंडुम) को बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु बेहतर नवाचार बताया जहां बच्चे ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के माध्यम से अपना मन पसंद विधाएं सीख रहे है। बैठक में रीपा के कार्यो में तेजी लाकर आजिविका मूलक कार्य करने लोगो को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया। वहीं सांसद श्री दीपक बैज ने आदर्श ग्राम एरमनार की वस्तुस्थिति एवं विकास कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। तेंदूपत्ता सहित वनोपज संग्रहण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए जनवरी 2023 से अब तक सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायलो की संख्या से अवगत होकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। जिले में ब्लैक स्पाट निरंक होने की जानकारी परिवहर विभाग द्वारा दी गई सांसद श्री बैज ने ब्लाईंड स्पाट (अंधामोड़) दुर्घटना जन्य क्षेत्रों पर सूचना बोर्ड लगाने, सड़क किनारे के वाले स्कूलों को चिन्हांकित कर स्टापर लगाने के निर्देश दिए। वहीं यात्रियों को हर संभव सहयोग एवं सेवाएं प्रदाय करने एवं शिकायत और सुझाव को आमंत्रित कर उस पर अमल करने के निर्देश दिए सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाकर जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिस पर सांसद श्री दीपक बैज ने पीड़ितों को मिलने वाली सहायता राशि नियमानुसार समय-सीमा में प्रदाय करने एवं पीड़ितो को सहयोग एवं मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने विकास कार्यों के बारे में आवश्यक सुझाव जिला अधिकारियों को दिए। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बेहतर कार्य करने की बात कही बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जनप्रतिनिधिगण एवं डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।