ग्राम कनेचुर लेम्पस गोदाम में भंडारित खाद उर्वरक का लिया गया सैम्पलi

0
52
ग्राम कनेचुर लेम्पस गोदाम में भंडारित खाद उर्वरक का लिया गया सैम्पलi

कांकेर  :- विकासखंड भानुप्रतापपुर के बैजनपुरी सहकारी समिति लेम्पस अंतर्गत ग्राम कनेचुर गोदाम में भंडारित रासायनिक उर्वरक डीएपी, यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट खाद का बीज एवं उर्वरक निरीक्षक निरंजन नरेटी द्वारा सैम्पल लिया गया। इस दौरान खाद के लिए लेम्पस पहुंचे किसानों को उर्वरक निरीक्षक द्वारा समझाइश देते हुए कहा कि लैम्पस में भंडारित रासायनिक खाद बीज का खरीफ बुवाई के पूर्व ही अग्रिम उठाव करें, ताकि लेम्पस गोदामो में स्टॉक के रख-रखाव और वितरण में आसानी हो सके। किसानों को रासायनिक खाद का अनुशंसित मात्रा में प्रयोग करने और साथ ही लेम्पसो में भंडारित वर्मी कम्पोस्ट खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके अलावा दानेदार यूरिया के कमी को दूर करने यूरिया के विकल्प के रूप में लेम्पस में भंडारित नैनो तरल यूरिया बॉटल का भी उठाव एवं उपयोग करने की सलाह किसानों को दी गई। लेम्पस के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची, लेम्पस कर्मचारी नीलेश नाग, गोदाम प्रभारी हरेश कुमेटी, हर्ष साहू, मनीष तारम एवं कृषकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here