बीजापुर के अंतिम छोर पर बसे 5 पंचायतों के करीब 41 गांवो की बड़ी आबादी को मिला बुनियादी सुविधाओं की सौगात,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे सुविधाओं की सुध लेने पहुंचे विधायक, कलेक्टर सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम
बेंगलूर पंचायत के सडार में लगा जिला स्तरीय जन संवाद एवं समाधान शिविर
बीजापुर एवं भैरमगढ़ मुख्यालय में ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक आने-जाने हेतु नए बस की सौगात
बीजापुर,,,,,,,,,- बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर 5 पंचायतें ग्राम पंचायत कोसलनार -1, कोसलनार-2, मंगनार, तुसावल और बेंगलूर के करीब 41 गांवों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की सौगात देने क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद होकर ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू होकर नियत समयावधि में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
ज्ञात हो कि यह पांच पंचायतों में पहुंचने के लिए दंतेवाड़ा जिला के गीदम, बारसूर के रास्ते से होकर पहुंचा जाता है। दूरी अधिक होने के कारण जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संपर्क में दूरी बाधा बनती है। जिसके कारण ग्रामीणों को जिला एवं ब्लाक मुख्यालय तक अपनी मांगो और समस्याओं से अवगत कराने पहुंचने में कठिनाई होती है। इन्ही सब कारणों से जिला प्रशासन उन पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। वहीं ग्रामीणों को आसानी से मुख्यालय तक पहुँच सुनिश्चित कराने जिला प्रशासन द्वारा एक नया बस का सौगात ग्रामीणें को दी गई। जिसे हरी झंडी दिखाकर विधायक श्री विक्रम मंडावी ने रवाना किया। यह बस बेंगलूर से सातधारा होते हुए मुचनार होकर भैरमगढ़ और बीजापुर को जाएगी, विधायक ने कहा कि जिसके पास साधन नही होते थे वह एक दिन में बीजापुर आना जाना संभव नहीं था। ग्रामीण अब आसानी से अपनी समस्याओं, मांगो एवं व्यक्तिगत कारणों के लिए यात्रा कर दिनभर में अपना घर आ सकेंगे वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बहुत जल्द एम्बुलेंस भी शुरू की जाएगी। वर्तमान में एम्बुलेंस बारसूर से आती है। बुनियादि सुविधाओं के अर्न्तगत मिलने वाली सुविधा में 7.8 किलोमीटर डामरीकृत सड़क सातधारा से बेंगलूर तक बनेगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत कोसलनार-1 में 2 किलोमीटर मुरमीकरण सड़क, 3 मीटर स्पान पुलिया, आरसीसी स्लैब 3 नग, कोसलनार-2 में पुलिया निर्माण 2 मीटर, स्पान पुलिया, आरसीसी स्लैब 4 नग, कोसलनार पहुंचमार्ग निर्माण कार्य 1.5 किलोमीटर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत मंगनार में पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 1600 मीटर भाग-2, 400 मीटर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 3 मीटर आरसीसी स्लैब पुलिया, 2 किलोमीटर, मुरूम सड़क 200 मीटर, सीसी सड़क एवं ग्राम पंचायत बेंगलूर में 3 नग 2 मीटर स्पान पुलिया, आरसीसी स्लैब, सीसी सड़क निर्माण कार्य 3 नग 400 मीटर, 380 मीटर एवं 200 मीटर इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यो की सौगात दी। वहीं ग्रामीणों की मांग और समस्याओं से अवगत हुए प्राथमिकता के आधार पर अन्य बुनियादि सुविधाओं का परीक्षण कर जल्द ही विकास कार्यों को स्वीकृत कर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विधायक और कलेक्टर ने सहमति दी।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम, छात्रावास सहित अन्य विभागीय कार्यो की जानकारी ग्रामीणों से लेते हुऐ सभी विभागों के मैदानी अमलों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों के आवेदन में ज्यादातर वन अधिकार पत्र, हैंण्डपंप सिचाइर्, बिजली की मांग को देखते हुए कलेक्टर ने पात्र कृषकों को वन अधिकार पत्र प्रदान करने एवं आवेदन का परीक्षण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने स्टाल लगाया गया था। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी से संबंधित प्रचार सामग्री जनमन, पुस्तिका, कैलेण्डर पाम्पलेट ब्रोसर एवं जिले के विकास पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं के अर्न्तगत हितग्राहियों को डीजल पंप, स्पेयर पंप, समाज कल्याण द्वारा विकलांग हितग्राही को बैशाखी, मछली पालन द्वारा नदी जाल, निजी जाल, आइस बाक्स एवं मितानिनों को साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने ग्रामीणों को हर संभव सभी बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम सहित महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, कृषि, मत्स्य, समाज कल्याण सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ उपस्थित थे।