*पर्रेकोडो मे एक व्यक्ति ने ,दो लोगों से कहा हाथी आया है उधर मत जाओ तो, किया मारपीट*,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर:::::: :::::प्रार्थी रजमन धुव ने पुलिस को बताया है कि मै ग्राम हिंगनझर का रहने वाला हूं,खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 15/05/23 को मेरी बेटी के घर ग्राम पर्रेकोडो मे छट्ठी कार्यक्रम मे गया था छट्ठी कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर रात्रि मे अपने घर वापस जाने अपने गांव का सगऊ राम सलाम के साथ पर्रेकोडो चौक के पास पहुंचा था उसी समय मेरे भाई का फोन आया कि गांव मे हाथी आया है अभी घर मत आना वही रूकना बोलने पर मै व सगऊ राम बाजार चौक पर्रेकोडो मे रूक गये रात्रि करीबन 9 बजे एक मोटर सायकल से दो लोग आये उन्हें हिंगनझर मे हाथी आया है उधर मत जाओ बोलने पर उनके व्दारा गालियां अन्य साथियो को बुलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए ग्राम पर्रेकोडो का प्यारेलाल ध्रुव एवं अन्य लोगों ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। चोट आने से काफी खून बहने लगा जिससे मै बेहोश हो गया। अन्य लोगों ने डाक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाया। रात्रि होने व हाथी के डर के कारण आज रिपोर्ट कर रहा हूँ। पुलिस ने धारा 294,323,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here