*सम्बलपुर में एक व्यक्ति को शराब पीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर:::::::: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सम्बलपुर मे एक व्यक्ति साप्ताहिक बाजार स्थल के आगे अपने चाय ठेला के सामने लोगो को शराब पीने के लिए संसाधन उपलब्ध करा रहा है पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी किया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर विश्राम यादव पिता ह्रदय राम यादव उम्र 58 वर्ष साकिन नयापारा कराठी को एक 02 लीटर के प्लास्टिक बाटल मे लगभग 500 एमएल भरी देशी महुआ शराब कीमती 50 रूपये, 02 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया है।