*पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर का 101900 मानक बोरा लक्ष्य… 50 प्रातिशत खरीदी हो चुका..लक्ष्य पूरा करने में 39 हजार परिवार सुबह से शाम तक जुटे…..*,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
77

*पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर का 101900 मानक बोरा लक्ष्य… 50 प्रातिशत खरीदी हो चुका..लक्ष्य पूरा करने में 39 हजार परिवार सुबह से शाम तक जुटे…..*,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर:::::::::::::क्षेत्र में हरा सोना यानि कि तेंदूपत्ता एक तरह से ग्रामीण जन जीवन मे समृद्धि लेकर आता है, रोजगार उपलब्ध कराता है आजीवका सुदृढकरण होता है।

आलम यह है कि मौमस के खुलते ही 101900 मानक बोरा की पूर्ति के लिए पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर में 39 हजार संग्राहकों का परिवार जुटा हुआ है।

जो 42 समिति तथा 502 केंद्रों में जमा हो रहा है। दर्जनो ग्रामीण अंचल अति संवेदनशील हाथी प्रभावित क्षेत्रों मे शामिल है।

फिर भी हाथियों के ख़ौफ़ के बीच जंगल जाकर पत्ते तोड़कर ला रहे है ताकि शासन के योजनाओं का लाभ, राशि मेहनत का फल के तौर पर बोनस पा सके और जीवन जरुरत की पूर्ति कर सकें। जिसमें अब तक 50 हजार पत्ता का संग्रहण हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here