*रीति-रिवाज देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप,कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
88

*रीति-रिवाज देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप,कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

कांकेर/भानुप्रतापपुर:-
गोण्डवाना समाज क्षेत्र हाटकर्रा के उप सर्कल तरान्दुल के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय कांकेर में पहुँचकर गांव के देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा ज्ञापन सौपा है। पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया है कि कुछ लोग ईसाई धर्म अपना कर पूर्वजों से चली आ रही पांचवी अनुसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत रूड़ी प्रथा आदिवासी रीति-रिवाज गायता पटेल, मांझी मुख्या ग्राम देवी-देवताओं डीही डोंगर का अपमान करते हैं। एवं ग्राम के सामूहिक बैठकों में नहीं जाते। ग्राम के नियमों का उल्लंघन कर समाज में फूट डालने का काम करते है।भारतीय संविधान के तहत पाचवी अनुसूची अनुच्छेद 244(1) के आधार पर ग्राम गायता पटेल, मांझी के अनुमति के बिना कोई कार्य नही किया जा सकता इस सम्बंध में आपके माध्यम से भी समझौता करने की कोशिश किया गया था। फिर भी धर्मान्तरित लोग हमारे विपरित कार्य कर धर्म परिवर्तन, चर्च आदि का निर्माण कर रहे है।

इसलिए हम समस्त क्षेत्राोंने हमारे रिति-रिवाज विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों को प्रार्थना, नामकरण, विवाह मृत्यु उपरांत दपनाने नहीं देने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी हमारे रूढिवादी परम्परा को ठेस पहुंचाते है तो हम समस्त ग्रामवसी क्षेत्रवासी मजबूर होकर उनके प्रति उग्र कदम उठाएंगे इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी धर्मान्तरित लोगों एवं शासन-प्रसाशन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here