भूमिपूजन:- विधायक विक्रम मंडावी का माहरा समाज को बड़ी सौग़ात, ज़िला मुख्यालय बीजापुर में सर्वसुविधा युक्त माहरा समाज भवन का होगा निर्माण,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर
बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने शनिवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में माहरा समाज के सामाजिक भवन निर्माण और बाउंड्रीवाँल निर्माण का भूमि पूजन किया माहरा समाज के लोग लम्बे समय से समाज के लिए सामाजिक भवन की माँग कर रहे थे जिनके माँग को विधायक विक्रम मंडावी ने पूरी करते हुए सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर माहरा समाज की लम्बे समय से की जा रही माँग को पूरा कर समाज को एक बड़ी सौग़ात दी है। भूमि पूजन के दौरान माहरा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे सामाजिक भवन के भूमि पूजन के बाद समाज के लोगों ने विधायक विक्रम मंडावी का आभार व्यक्त किया। विधायक विक्रम मंडावी ने भूमि पूजन के बाद माहरा समाज के लोगों नये भवन निर्माण की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
माहरा समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि प्रत्येक समाज का अपना एक सामाजिक भवन हो मुख्यमंत्री जी की इसी सोच की आगे बढ़ाते हुए जिले के प्रत्येक समाज को भूमि और सामाजिक भवन के लिए राशि आबंटन कर सर्वसुविधा युक्त सामाजिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है जिससे कि वे अपने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अपने कार्यक्रम कर सकेंगे।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, खाद्य आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, माहरा समाज के ज़िला अध्यक्ष घासीराम नाग, पुरुषोत्तम सल्लूर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, मंगल राना, सतेश वाचम, संतोष गुप्ता और बब्बू राठी सहित बड़ी संख्या में माहरा समाज के लोग उपस्थित थे।
राजेश जैन
मीडिया प्रभारी