*मनिषा निशाँत ठाकुर जनपद सदस्य द्वारा स्वच्छ व शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया ।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
भानुप्रतापपुर
चवेला पंचायत के शाला परिवार व बच्चों से मुलाकात के दौरान
ग्राम तुड़गे के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आरओ फिल्टर व भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल व्यवस्था का मांग रखा गया था ,
एक अन्य स्कूल माध्यमिक शाला चवेला के पानी में आयरन की अधिकता को देखते हुए शाला परिवार के द्वारा कमर्शियल आरो प्लांट का मांग किया गया था , उक्त माँग को देखते हुए जनपद सदस्य मनीषा निशांत ठाकुर द्वारा दोनो शालाओं को 15 वे वित्त से सरपंच रामेश्वरी हेमू पटेल , पंच पुरषोत्तम माहला व गण्यमान्य जनों की उपस्थिति में प्रदान किया , दोनो स्कूल परिवार व अभिभावकों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
*बजरंग फर्नीचर मार्ट संबलपुर रोड बस स्टेंड भानुप्रतापपुर एवं सोनी फर्नीचर मार्ट दुर्गूकोंदल रोड संबलपुर..दरवाजे, पलंग, सोफासेट, ड्रेसिंग,डायनिंग, खिडकी,चौंखट,आदि सामान उचित दाम पर तुरंत डिलीवरी की सुविधा।प्रो…हेमंत सोनी मो.9425593502*