*वन अधिकार पत्र के लालच में काट रहे हरे भरे वृक्ष ,,कटी हुई लड़कियों से पक रही ईंटे, खनिज और वन विभाग अब तक मौन*,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर::::::::::::: कोरर वन परिक्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते हरे भरे वृक्षों की बेतहाशा कटाई की जा रही है। इन्हीं लकड़ियों से क्षेत्र में संचालित दर्जनों ईंट भट्टो में प्रतिबंधित लाल ईंटे पकाई जा रही है। लाल ईंट भट्टे के संचालको पर खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वृक्षों की कटाई पर वन विभाग भी मौन है। पहले से वन अधिकार पत्र के लालच में ग्रामीण पेडों की कटाई कर रहे हैं, वहीं अब ईंट भट्टे के संचालकों की नजर भी हरे भरे वृक्षों पर पड़ गयी है। हालहि में कोरर परिक्षेत्र के जंगलों में बड़े पैमाने पर हरे भरे वृक्षों को काटा गया है, पर विभाग के अधिकारी इस बात से इनकार कर कूप कटाई की बात कह रहे हैं।