*नेलसनार गंगालूर मार्ग पर कैंप तिमेनार के समीप टेकरी मे IED प्लांट कर बैठे, 02 माओवादियों को सुरक्षा बलो ने घेराबंदी कर पकड़ा, कब्जे से 5kg का टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली तार, बैटरी, स्विच बरामद, DRG, थाना मिरतूर और छसबल कैंप तिमेनार की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
411

*नेलसनार गंगालूर मार्ग पर कैंप तिमेनार के समीप टेकरी मे IED प्लांट कर बैठे, 02 माओवादियों को सुरक्षा बलो ने घेराबंदी कर पकड़ा, कब्जे से 5kg का टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली तार, बैटरी, स्विच बरामद, DRG, थाना मिरतूर और छसबल कैंप तिमेनार की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर :::::::::::::विस्फोटक सहित दो माओवादी गिरफ्तार पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये IED प्लांट कर बैठे थे , सुरक्षा बलो ने घेराबंदी कर पकड़ा,
DRG, थाना मिरतूर और छसबल कैंप तिमेनार की संयुक्त कार्यवाही।

आज दिनांक 31/03/2023 को DRG, थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प तिमेनार की सयुंक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान मे हुर्रेपाल, की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान हुर्रेपाल पटेलपारा मार्ग पर टेकरी के पास IED प्लांट कर बैठे 02 माओवादियों को पकड़ा गया । जिनके शिनाख्त पर टेकरी से 05 किग्रा का टीफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक तार, बैटरी एवं स्वीच बरामद किया गया ।

पूछताछ पर अपना नाम :-
1, कोरसा मंगलू पिता रघू कोरसा उम्र 20 वर्ष निवासी हपकापारा एटेपाल थाना मिरतुर,

2, देवा मुचाकी पिता कोसा मुचाकी उम्र 21 वर्ष निवासी पटेलपारा हुर्रेपाल थाना मिरतुर* का होना बताये । पकड़े गये माओवादी संगठन में IED टीम के सदस्य है ।

इसके पूर्व दिनांक 27/03/2023 को एटेपाल कैंप के समीप टेकरी मे हुये IED विस्फोट की घटना में शामिल थे जिसमें 01 APC शहीद हुए थे ।

घटना में शामिल 02 अन्य लोगो के नाम भी पूछताछ दौरान इनके द्वारा बताया गया है जिनकी पतातलाश की जा रही है ।

उपरोक्त के विरूद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here