सुघ्घर पढ़वईया योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर में थर्ड पार्टी आंकलन किया गया
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं डीईओ श्री बलीराम बघेल के मार्गदर्शन में सुघ्घर पढ़वईया योजना के तहत जिले की सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं का पोर्टल में शत् प्रतिशत पंजीयन करवाते हुए डाइट के माध्यम से उक्त योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में गुरुवार दिनांक 23 मार्च को राज्य कार्यालय CTE से प्राध्यापक एसके तिवारी, शांतनु विश्वास एवं डाइट के अकादमिक टीम ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर में थर्ड पार्टी आंकलन किया। इस दौरान 90 बच्चों की दक्षता को एससीईआरटी द्वारा निर्धारित विषयों के अनुरुप विभिन्न टूल्स एवं NICler App के माध्यम से आंकलन किया गया। बच्चों ने आंकलनकर्ताओं को बड़ी सहजता एवं सरलता से उत्तर दिए । स्कूल में शिक्षकों द्वारा नवाचार के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। पढ़ाई के लिए डिजिटल कक्ष उपलब्ध हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डाइट प्रभारी सरिता दुब्बा एवं विनय गजभि, व्याख्याता, मनोज कावटी व्याख्याता, विद्याभूषण नेताम शिक्षक, भूपति नक्का सहायक शिक्षक एवं प्रेमलता दुर्गम शिक्षक एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर से प्राचार्य सुश्री नीता शुरटी, शिक्षक कु. सुनीता गोनेट ने आंकलन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किए। वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवांगन, खण्ड स्त्रोत समन्वयक कामेश्वर दुब्बा एवं संकुल समन्वयक विजेन्द्र भदौरिया तथा समग्र शिक्षा से डीपीएमयू टीम उपस्थित थे।