*भिलाई/भिलाई शहर कांग्रेस सेवा दल और पूर्व सेवादल पदाधिकारियो के द्वारा मासिक ध्वज वंदन *,,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*

0
65

*भिलाई/भिलाई शहर कांग्रेस सेवा दल और पूर्व सेवादल पदाधिकारियो के द्वारा मासिक ध्वज वंदन *,,,,,,,,,,*आर. एल .कुलदीप की रिपोर्ट*

भिलाई::::: कांग्रेस सेवा दल के वर्तमान एवं निवृत्तमान पदाधिकारीयो के द्वारा संयुक्त रुप से वार्ड 33-35 के द्वारा संतोषी पारा डॉ. श्रीवास्तव के सामने मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम उपसभापति इंजीनियर सलमान,विशेष अतिथि प्रदेश महासचिव जेआर साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष लखी नारायण सोनी, राजेश चौधरी उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अखिलेश श्रीवास्तव ने किया और ध्वज रक्षक जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त लखी नारायण सोनी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से उमाशंकर शर्मा, संदीप कुमार,मनोज कुमार सिन्हा,गुरजीत सिंह,अजय शाह, संतोष साहू, मोहम्मद सलीम, सुरेखा सिन्हा,शांति देवी कोरी,विद्या देवी, कंचन विश्वकर्मा,सरिता देवांगन, सरस्वती चौहान, कौशल्या देवांगन, पुष्पा बाई, गंगाबाई,बुधंतीन साहू, कला साहू,ज्ञानमती,मालती साहू, मनीषा साहू,डिलेशवरी साहू,चंद्र मतिया साहू,सुमन लहरी,सीता लहरी, सविता देवांगन,निर्मला ठाकुर,शकुन सोनी,खुखबती, चमेली साहू,संध्या देवांगन,पायल साहू अन्नू,वंदना देवांगन,राजू प्रसाद,दुर्गेश प्रसाद इत्यादि मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here