मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण,, ,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,

0
149

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण,,

,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,

बीजापुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 25 मार्च को बीजापुर जिले के गौठानों में स्थापित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया। विकासखण्ड भैरमगढ़ के मिनगाचल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों, मजदूरों, आदिवासियों एवं युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाओं का सृजन किया जा रहा है जिससे गांवों मे अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है महात्मा गांधी रुलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के माध्यम से ग्रामीण ,युवा और महिलाएं उद्यमी बनकर अब आर्थिक गतिविधियों को संचालित करेंगे जिससे निश्चित तौर पर गांवों में मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगी

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि जिले में प्रत्येक विकास खंड में दो रीपा का उद्घाटन आज हुआ है इस तरह कुल आठ रीपा महात्मा गांधी रुलर इंडस्ट्रियल पार्क के उद्घाटन के बाद विभिन्न प्रकार की उद्योग स्थापित होंगे जिससे ग्रामीण महिलाओं की समिति ,बेरोजगार युवाओं, सहित निजी उद्यमियों की मदद से उद्योग स्थापित की जाएगी उद्घाटन के अवसर पर भोपालपट्टनम ब्लॉक के कोत्तूर और भैरमगढ़ ब्लॉक के मिनगाचल वर्चुअल रुप से जुड़े थे इनके अलावा ईटपाल, रुद्रारम,गंगालूर, दुगईगुड़ा,हीरापुर एवं पुसनार के रीपा का उद्घाटन हुआ, इस अवसर कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि मिनगाचल गौठान के रुलर इंडस्ट्रियल पार्क में गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट महिला स्व सहायता द्वारा तैयार की जा रही है और 1 लाख रुपए से अधिक का गोबर पेंट और डिस्टेंपर समूह की महिलाओं द्वारा विक्रय की जा चुकी है इसी तरह जिले के सभी रीपा मे विभिन्न गतिविधियों जैसे मल्टी फूड प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी, लाख,सीमेंट पोल,पेवर ब्लॉक, आमचूर प्रोसेसिंग, त्रिफला चूर्ण, प्रिटिंग प्रेस,सीमेंट ईट,चैन लिंक फेन्सिंग, इमली चपाती जैसे उद्योग स्थापित की जा रही है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस वर्चुअल कार्यक्रम में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के गौठान मिनगाचल मे जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा सहित जनप्रतिनिधि गण,अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here