*किसान संघ ने अपने 13 सूत्रीय माँग पत्र महामहिम राज्यपाल का नाम का ज्ञापन एस डी एम भोपालपटनम को सौपा*,,,, *दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,*

0
84

*किसान संघ ने अपने 13 सूत्रीय माँग पत्र महामहिम राज्यपाल का नाम का ज्ञापन एस डी एम भोपालपटनम को सौपा*,,,,

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,*

बीजापुर,भोपालपटनम ::::::::किसान संघ के नेतृत्व में अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।

भोपालपटनम के फॉरेस्ट नाका नेशनल हाईवे 63 पर लगभग 2 घंटे रोड में बैठकर चक्का जाम किया गया।

फॉरेस्ट नाका मुख्य मार्ग से नारे लगाते हुए रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने 13 सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल नाम ज्ञापन एस डी एम भोपालपटनम को सौंप गया।

जिसमें प्रमुख मांग यह है कि भोपालपटनम स्थित ग्राम कुच नूर एवं धन गोल कोरेंडम खदानों को खनिज विभाग के द्वारा टेंडर देना बंद किया जाए।

गोदावरी एवं इंद्रावती नदियों से रेत खदानों का टेंडर के माध्यम से ठेकेदारों को देना बंद किया जाए।

आदिवासी क्षेत्रों में स्थित खनिज संपदा को बचाया जाए ।

वर्ष 2023 में तेंदूपत्ता का दर बढ़ाकर प्रति गड्डी 650 रूपये दिया जाए ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मांग पूर्ण किया जाए।

गांव गांव में स्कूल अस्पताल खोला जाए ।

आदिवासी समुदाय का पृथक धर्म का कोड दिया जाए।

आदिवासी समुदाय के लोग प्रकृति के पुजारी हैं ।

हिंदू एवं ईसाई धर्म को मानने वालों को आदिवासी ना माना जाए।

जल जंगल जमीन की रक्षा किया जाए।

जनता के ऊपर चलाए जा रहे फासीवादी दमन बंद किया जाए।

मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नगद दिया जाए।

आदिवासियों को 32% आरक्षण दिया जाए ।

रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाए इन प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रैली किया गया ।

भोपालपटनम के व्यापारी संघ के द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रैली में शामिल होकर समर्थन किया गया है।

रैली के उपरांत क्लब प्रांगण में किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें किसान संघ के अध्यक्ष अलवा मदनैया ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की किसानों के प्रति जो रवैया है वह ठीक नहीं है।

किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए कानून बनाए जाए ।

किसानों का सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं बनाना चाहिए।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिछा मुतैय ने अपने संबोधन में कहा कि हम क्षेत्र के किसान 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को दिए हैं।

इन मांगो को गंभीरता पूर्वक विचार कर उक्त मांगों को पूर्ण करने की निवेदन किया है।

जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।

क्षेत्र से आए हुए किसानों को धन्यवाद दिया ।

इस रैली में जिला उपज मण्डी अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा ,जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई, शालिक राम नागवंशी ,राममूर्ति यालम, के जी सत्यम ,सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक मडे पूरे विकासखंड के सरपंच पंच वार्ड पंच पटेल पुजारी गायता पेरमा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here