* थाना गंगालूर क्षेत्रअंतर्गत ,पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ मे एक वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर, मौके से 12 बोर हथियार, कारतूस, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद*,,,,,,,,,,,,,*आर.एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
950

* थाना गंगालूर क्षेत्रअंतर्गत ,पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ मे एक वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर, मौके से 12 बोर हथियार, कारतूस, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद*,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::::: जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली और तोड़का के बीच जंगलों में आज दिनांक 21-03-2023 सुबह लगभग 06:30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेढ़,

माओवादियों PLGA कंपनी नम्बर 02 कमाण्डर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही,

मुठभेड़ में वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर मौके से एक 12 Bore राइफल, राउंड, माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद,
DRG, STF और केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही,

दिनांक 20-03-2023 को कोरचोली एवं तोड़का के जंगलों में माओवादियों के PLGA कंपनी नम्बर 02 कमाण्डर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश और अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु 85 की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 06:30 बजे कोरचोली और तोड़का के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में 01 वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराने में सुरक्षा बलो को सफलता मिली । मौके पर सर्चिंग के दौरान 01 नग 12 बोर रायफल, राउण्ड, पिटठू बैग, वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया । मुठभेढ़ में और माओवादियों के घायल होने की संभावना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here