*सर्व जनहित समिति ने अंग्रेजी माध्यम गंज पारा स्कूल को लिया गोद*,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
83

*सर्व जनहित समिति ने अंग्रेजी माध्यम गंज पारा स्कूल को लिया गोद*,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

राजनांदगांव:::::::::जिले की जनहित और बुनयादी समस्याओ के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था सर्वजनहित समिति द्वारा शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल गंजपारा पहुँच कर समस्याओ और बुनयादी आवश्यकतओ के विषय में जानकारी लेकर विभिन्न निर्णय लिए ।

अध्यक्ष अशोक फडनवीस के नेतृत्व में सर्वजनहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आज गंजपारा प्राथमिक स्कूल पहुंचकर बुनयादी सुविधाओ का जायज़ा लिया ।

अशोक फड़नवीस ने बताया की सर्वजनहित समिति की तात्कालीन सरकार से निरन्तर मांग और संघर्ष के उपरान्त सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 154 ब्लाको में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल खोले गए थे ।
उसी योजना अंतर्गत राजनांदगांव ब्लॉक में गंजपारा में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल खोला गया ।
फड़नवीस ने कहा की ये बहुत ही प्रशंसा की बात है की आज इस स्कूल में गरीब मध्यम परिवारो के लगभग 220 बच्चे निशुल्क अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत है।
फड़नवीस और पदाधिकारियो ने स्कूल का भ्रमण कर विभिन्न समस्याओ को समझा साथ ही स्कूल की प्रधानपाठिका और अन्य स्टाफ के साथ बैठकर स्कूल के विद्यार्थियो की शिक्षा व उनके विकास पर विस्तृत चर्चा की ।

अशोक फड़नवीस और सदस्यों ने स्कूल की साफ़ सफाई वयवस्था , स्कूल के रंगरोगन और शिक्षापूर्ण दीवारो पर बनाये गए चित्र व स्लोगन को देखकर प्रधानपाठिका श्रीमती राबिया सादाब की प्रशंसा की ।

चर्चा के दौरान स्टाफ द्वारा वर्तमान की कुछ आवश्यक बुनयादी आवश्यकताओ के बारे में जानकारी दी जैसे स्टाफ चेयर आफिस टेबल योगा के लिए दरी प्रार्थना के लिए साऊण्ड सिस्टम सभी कक्षाओ के लिए घड़िया पेयजल हेतु पम्प आदि आवश्यकताओ के बारे में बताया।
समिति के अध्यक्ष फड़नवीस ने समस्याओ को जानकर तत्काल निर्णय लिया की समिति द्वारा तत्काल आवश्यकता की चीजे क्रय कर स्कूल को उपलब्ध करायी जायेगी।
साथ ही अशोक फड़नवीस ने कहा की समिति की मांग और संघर्ष उपरांत राज्य के पुरे ब्लाको में खोले गए अंग्रेजी माध्यम प्रथमिक स्कूलो में गंजपारा स्कूल उनमे से एक है इसलिए हमारी समिति आज से गंजपारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सभी बुनयादी आवश्यकताओ की पूर्ति होने तक गोद लेती है।
स्कूल में स्टाफ की कमी एवं स्थायी शिक्षको की नियुक्ति को लेकर कलेक्टर महोदय एवं जिलाशिक्षा अधिकारी से मिलकर चर्चा करने की बात कही ।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी प्रमुख सलाहकार एवं अधिक्वक्ता हरमेंदर सिंह वाधवा, उपाध्यक्ष बंटी सोनी , अनूप दरियानी , अरुण देवांगन , रामाधार देवांगन , अनीस खान , कुंती साहू ,रेखा सावरकर, निशा जंघेल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी अरुण देवांगन ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here