*ग्रामीण साहू समाज बनसागर के तत्वधान में मां कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में कलश यात्रा, माताकर्मा की पूजा अर्चना की गई* ,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
98

*ग्रामीण साहू समाज बनसागर के तत्वधान में मां कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में कलश यात्रा, माताकर्मा की पूजा अर्चना की गई* ,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर /बनसागर:::::::::::: विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बनसागर में ग्रामीण साहू समाज बनसागर के तत्वधान में मां कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर साहू समाज के द्वारा समुदायिक भवन बनसागर
में भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना, कलश यात्रा सामुदायिक भवन से शिवमंदिर तक किया गया वहीं साहू समाज के आराध्य देवी कुलदेवी के रूप में माना जाता है माता कर्मा की पूजा अर्चना कर उनके जीवनी के बारे में ग्रामीण साहू समाज के सदस्य आत्माराम साहू ने विस्तार से माता कर्मा के जीवनी के बारे में समाज एवं अन्य उपस्थित जन समुदाय के लोगों को जानकारी दी साथ ही माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष मदन साहू रमेश कुमार साहू वेदसाहू , रैन साहू, सोनूराम साहू रवि साहू कुलेश्वर साहू ,नवीन साहू, नारायण साहू, रामकृष्ण पटेल, चमरूराम निषाद, सत्य प्रकाश साहू, अश्वनी साहू, श्रीमती इंदु साहू श्रीमतीकौशल्या साहू श्रीमतीअनसूया साहू श्रीमतीमंजू साहू रोहित साहू सरवन साहू बलदेव साहू अभिराम, इंदिरा साहू अनगिनत, लखन लाल छवि साहू एवं अन्य साहू समाज के पदाधिकारी सदस्य ग्रामीण महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम के मंच संचालन साहू समाज के सदस्य रमेश कुमार साहू ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here