*जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा स्वर्गवासी मजदूर जीवन लाल दुग्गा के परिवार को आर्थिक मदद सहायता*,,,,,,,,,,,*आर.एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
82

*जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा स्वर्गवासी मजदूर जीवन लाल दुग्गा के परिवार को आर्थिक मदद सहायता*,,,,,,,,,,,*आर.एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

*पीड़ित परिवार को जेएसडब्ल्यू मोनेट माइंस हाहालददी की ओर से ₹200000 लाख का आर्थिक सहयोग दे रही है*
दुर्गुकोंडल:::::::::::: हाहालददी स्थित
जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा सूचित किया गया है कि श्री जीवन लाल दुग्गा सुपुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह दुग्गा, ग्रामः हाहालदी जो कि कम्पनी की हाहालद्दी माइंस में मजदूर के रूप में कार्यरत था तथा जिसकी लम्बी बीमारी के बाद दिनांक 19.02.2023 को घर पर मृत्यु हो गई थी, कम्पनी द्वारा उसकी माताजी को दो लाख रूपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा। कम्पनी द्वारा उक्त राशि स्वर्गीय जीवन लाल दुग्गा की माताजी, श्रीमती गौरी बाई दुग्गा के बैंक खाता नंबर 30812202978, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, दुर्गकोन्दल, में दिनांक 17.03.2023 को जमा करने की कार्यवाही की गई परन्तु उक्त राशि खाते में जमा नहीं हो सकी। बैंक से बात करने के पश्चात् यह पता चला कि उक्त खाता जनधन खाता है जिसमें एक सीमित सीमा से ज्यादा पैसा जमा नहीं किया जा सकता। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा यह बात श्रीमती गौरी बाई दुग्गा को बताई गई है तथा जैसे ही उक्त खाता आम खाते में तब्दील हो जाता है या श्रीमती गौरी बाई दुग्गा अपने नाम से नया खाता खुलवा लें, कम्पनी तुरन्त दो लाख रूपये की राशि उनके खाते में हस्तान्तरण करा देगी। इसके अलावा कम्पनी द्वारा मजदूर की भविष्य निधि राशि तथा आश्रित को पेंशन दिलाने की उचित कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ कर दी गई है।
उपरोक्त कार्य कम्पनी द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है जिससे माइन्स में काम करने वाले मजदूरों व उनके परिवारों के बीच सुरक्षा तथा आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here