*कच्चे, अंतागढ़ निर्माणाधीन सड़क में अनदेखी…शिवसेना करेगी आंदोलन*,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
भानूप्रतापपुर,::::::::::कच्चे से भानूप्रतापपुर तक निर्माणाधीन सड़क को ठेकेदार द्वारा खोदकर महीनों से रख दिया गया है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है इस मार्ग में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा संकेतक भी नहीं लगाया गया है ।ना ही कोई सुरक्षा के उपाय किए गए हैं ।जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है शासन प्रशासन से मांग है अविलंब इस पर ध्यान देते हुए सुरक्षा के उपाय किए जाएं एवं कार्य को द्रुतगति से पूर्ण कराया जाए। इसका मुआयना शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा किया गया एवं शासन से मांग किया गया कि तत्काल इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण करते हुए पूर्ण किया जाए।