निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें -कलेक्टर,,,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
136

निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें -कलेक्टर,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

लोहा डोंगरी से बस स्टैंड तक सौंदर्यीकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक

बीजापुर ,,,,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए समस्त निर्माण कार्याें को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। लोहा डोंगरी से बस स्टैंड सौंन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री जन चौपाल, भेंट मुलाकात सहित बजट सत्र में किए घोषणाओं को क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन, विक्रय गौठानों में आर्थिक गतिविधियों का नियमित संचालन करने, नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई का निरीक्षण करने, निरीक्षण प्रतिवेदन देने, स्कूलों, आंगनबाड़ी, पोटाकेबिन आश्रमों में पेयजल की आपूर्ति सभी गावों में हैण्डपंप की उपलब्धता, खराब हैण्डपंपों की जानकारी, नवीन संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भवन विहिन स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी ली गई। वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। स्वामी आत्मानंद नवीन स्कूलों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने सहित ग्रामीणों को उनके मूल पंचायत में राशन उपलबध कराने, जिला प्रशासन द्वारा संचालित बसों का नियमित संचालन करने, बेचापाल से एटेपाल तक ग्रामीणों को निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने बैकिंग सुविधाओं का विस्तार एटीएम मशीन की कुटरू एवं मद्देड़ में स्थापित करने सहित विकास कार्यो की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचात श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, श्री मनोज बंजारे सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here