*मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ संयुक्त मंच के तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है,रसोईया धरना प्रदर्शन कर, छत्तीसगढ़ सरकार से रोज़गार गारंटी मजदूरी दर के तहत प्रतिदिन मजदूरी राशि देने की मांग कर रहे हैं* ,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
122

*मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ संयुक्त मंच के तले
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है,रसोईया धरना प्रदर्शन कर, छत्तीसगढ़ सरकार से रोज़गार गारंटी मजदूरी दर के तहत प्रतिदिन मजदूरी राशि देने की मांग कर रहे हैं* ,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल:::::::: मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ संयुक्त मंच 11मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। दुर्गूकोंदल के 420रसोईया धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार से रोज़गार गारंटी मजदूरी दर के तहत प्रतिदिन मजदूरी राशि देने की मांग कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष हरिशंकर पांडे, सचिव घनश्याम बघेल ने बताया कि हमें मनरेगा मजदूरी दर पर प्रत्येक दिन रोजी देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार रसोईया संघ की मांग को लगातार अनदेखी कर रही है। भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में रसोईया संघ की बैठक लेकर मंत्री कवासी लखमा और सावित्री ने मनरेगा के मजदूरी दर पर मासिक भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन उपचुनाव में सावित्री मंडावी जीत गई लेकिन मंत्री कवासी लखमा और विधायक सावित्री मंडावी रसोईया संघ की मांग पूरा कराने बात करने भी तैयार नहीं हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हमारी मांग को लेकर गंभीर नहीं हैं, 60रूपये रोजी में काम करना और परिवार चलाना संभव नहीं है। हम 28वर्ष से मध्यान्ह भोजन बना रहे हैं। लेकिन अब तक किसी सरकार ने हमारे भविष्य की चिंता नहीं किया। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में मध्यान्ह भोजन रसोईयाओं की मानदेय बढ़ाने की बात रखी थी। छत्तीसगढ़ में सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार मुंह मोड़ रही है। हम सभी रसोईया जाग चुके हैं, यदि भूपेश सरकार हमारी मांग पूरी नहीं किया तो आगामी चुनाव में सरकार को मज़ा चखायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here