*भाजपा कल 15 मार्च को करेगी विधानसभा घेराव *,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
82

*भाजपा कल 15 मार्च को करेगी विधानसभा घेराव *,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::: 15 मार्च दिन बुधवार को रायपुर चलो रायपुर चलो और अपने अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष करो आप सब को ज्ञात है कि जब से प्रदेश में 2018 से कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया गया है केंद्र का 60 प्रतिशत राशि बराबर दिया जा रहा है पर राज्य सरकार अपनी 40% की राशि नहीं दी रही है और 60 प्रतिशत जो केंद्र की राशि का भी बंदरबांट किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के *लगभग 1600000 परिवार आवास विहीन हो गए हैं उसी के प्रचार प्रसार के लिए *भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा* जगह-जगह दीवार लेखन का कार्य कर रही है ताकि आम जनता को यह मालूम पता चले कि भूपेश बघेल गरीब की हितैषी नहीं है गरीब का मजाक बना कर रखा हुआ है जिसमे मुख्य रूप से *भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी* महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष *बसंती यादव महामंत्री उर्मिला टेकाम जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी भूत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिरो कोमरे अश्वनी दरो सुचिता पुरामे सरिता खडहे*,आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here