*शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने समन्वय स्थापित कर बेहतर परिणाम लाएं,,,,*
*,,,,,, मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,*
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने आवश्यक रणनीति के कार्रवाई सुनिश्चित हो -सांसद श्री दीपक बैज
2023-24 के लिए कार्य योजना अनुमोदित
बीजापुर ,,,,,,,, बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास क दौरान जिला कार्यालय में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति “दिशा” ससंद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता किए। वहीं जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत मनरेगा के कार्याें को प्राथमिकता देने लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजित करने व्यक्ति मूलक कार्यो को प्राथमिकता देकर गाय शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, भूमी समतलीकरण, व्यक्तिगत कुऑ, डबरी स्वीकृत करने के निर्देश दिए। वहीं राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह को रोजगार से जोड़ने, ऋण प्रदाय कराने में सहयोग करने की बात कही। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग के तहत सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने पुल-पुलिया का निर्माण बरसात से पूर्व पूर्ण कराने, जहां-जहां सड़क बनाना संभव हो कलेक्टर, एसपी एवं विभागीय अधिकारी कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता तय करते हुए सड़कों का निर्माण पूर्ण कराने को कहा। जल-जीवन मिशन के तहत चिन्हाकिंत सभी गांवों में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराने, गुणवत्ता युक्त पाईप का उपयोग करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन, 30 नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों के मरम्मत, अद्योसंरचना के कार्य आगामी शिक्षा सत्र के पहले पूर्ण कराने पुनः संचालित बंद स्कूलों का संचालन, बंद स्कूलों की पढ़ाई शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों को जिला मुख्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जोड़़ने के निर्देश दिए।
पोटाकेबिनों में साफ-सफाई, गुणवत्तायुक्त भोजन, स्वास्थ्य जांच सहित बच्चों के समुचित देख
भाल करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के समुचित क्रियान्वयन कुपोषण में कमी लाने, स्वीकृत नवीन भवन आंगनबाड़ी को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ भर्ती सुनिश्चित कराने, रेडी टू ईट का वितरण गर्म भोजन सहित पोषण आहार प्रदाय के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत हितग्राहियों को प्रशासन द्वारा दी गई सहयोग आर्थिक मदद अतंरजातीय विवाह प्रकरण के आवेदन सहित आय-व्यय का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सदस्य सड़क सुरक्षा समितति के समीक्षा के दौरान वर्ष 2021-22 एवं 2023 में सड़क दुर्घटना एवं सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या, सड़क दुर्घटना को रोकने आवश्यक पहल करने दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर बोर्ड लगाने, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने, हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग सुनिश्चित कराने सहित यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने स्कूल कॉलजों में कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूकता करने के लिए टीम भावना से मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में ट्रेफिक पुलिस का व्यवस्था करने नए मोटरसाईकिल क्रेता को मोटरसाईकिल के साथ अनिवार्य रूप से हेमलेट खरीदने डीलर्स को निर्देश देने को कहा। वहीं यात्री बसों, सवारी गाड़ी सहित अन्य वाहनों को फिटनेस जांच लाईसेंस एवं सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद के बैठक में 2023-24 के लिए तैयार कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिसमें कृषि एवं आनुशांगिक गतिविधियों सहित कौशल विकास को बढ़ावा देने, स्थानीय जरूरतों के अनुुरूप विकास कार्यों सहित मूल भूत सुविधाओं की सुलभता, गंगालूर क्षेत्र में लाल पानी की समस्या को गंभीरता लेते हुऐ वाटर प्यूरीफाई लगाने सहित अन्य पहल कर लाल पानी की समस्या को प्राथमिकता के साथ निजात दिलाने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।
जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने डाक्टरों की नियुक्ति, एम्बुलेंस की पहुंच सुदूर क्षेत्रों में सुनिश्चित करने को कहा। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने बस्तर सांसद श्री दीपक बैज को जिले में विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सुदूर पंचायतों में कार्य की जा रही है। जिससे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं मैदानी अमला द्वारा योजनाओं को सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के विकास हेतु कार्य योजना और आगामी वर्षो में प्राथमिकता तय कर सुदूर अंचलों में प्रशाासन की पहुंच सुनिश्चित कराने की बात कही, बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष बीजापुर श्री बेनहूर रावतिया सहित जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण सहित डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थि थे।