*जिले में जगह जगह होलिका दहन (फागुन त्यौहार) किया गया*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::::: बीजापुर के नगर के स्थानी देवता बाबा चिकट राज देव के देवभूमि में आदिकाल से चली आ रही होलिका दहन की परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्यौहार बाबा चिकट राज बाबा के आंगन में होलिका दहन नगरवासियों ने किया।
ग्राम प्रमुख और मंदिर के गायता, पैरमा पुजारी के साथ मिलकर गांव के सभी लोग होलिका का तैयारी कर ,होलीका के लिए सभी लोग बाबा चिकट राज देवता के आंगन में नगरवासीयो ने पूजा पाठ कर होलिका के लिए खीर बना कर होलिका पूजा अर्चना कर खीर की भोग चढ़ाया और वही अग्नि से होलिका दहन कर बाजा गजा के साथ बड़े धूमधाम के साथ होली का पर्व का शुभारंभ करते हुए एक दूसरे को बधाई दी , भोपाल पटनम में भीं बड़ी धूम धाम से होली का दहन किया गया।