*एस सी आरक्षण व वर्गीकरण को लेकर चर्मकार समाज के द्वारा पदयात्रा प्रारंभ किया गया।*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपालपटनम::::::::: , छत्तीसगढ़ राज्य बीजापुर जिले के सीमावर्ती भोपालपटनम तहसील में तेलंगाना एवं महाराष्ट्र हाईवे से तेलंगाना राज्य के मंदा कृष्णा (मादिगा)चर्मकार समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में एस सी आरक्षण एवम वर्गीकरण को लेकर पदयात्रा प्रारंभ किया गया। जिसके लिए भोपालपटनम के बी टी आई चौक में स्थित भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी के मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर श्रीफल फोड़कर तेलंगाना राज्य के पदाधिकारी के द्वारा झंडा दिखाकर पदयात्रा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया तेलंगाना राज्य से आए हुए पदाधिकारी एवं समाज के लोग मुख्य मार्ग से रैली निकालकर अपनी समाज एवम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जय जयकार करते हुए पदयात्रा प्रारंभ की है। तेलंगाना राज्य से आए हुए पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा है कि एससी आरक्षण एवं वर्गीकरण के लिए केंद्र सरकार का कोई स्पष्टीकरण नहीं है जिसके लिए हम सब चर्मकार समाज के लोग रोड की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं इस हेतु गांव गली प्रचार प्रसार करते हुए 6 अप्रैल को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में समाज का बहुत बड़ा सम्मेलन करने की योजना बनाया उन्होंने समाज के लोगों से कहा है कि इस पदयात्रा में शामिल होकर चलो हैदराबाद कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में आकर सफल बनाने का आह्वान किया है। इस हेतु छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाका के चर्मकार समाज के लोग और महाराष्ट्र के लोगों को भी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि समाज के हितों की रक्षा करते हुए आरक्षण और वर्गीकरण को लेकर रहने के लिए तत्पर रहे । समय-समय पर शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही है ।
इस कार्यक्रम में भोपालपटनम के चर्मकार समाज के पदाधिकारी चेताल समैया पी बनैया दीपेश दयाकार चिंटू तेलंगाना राज्य की मुलुगू जिला के पदाधिकारी करनाकर प्रचार प्रसार प्रतिनिधि एम मुकेश मुलगु जिले के सचिव वासमपेली चितन्य जी सुरेश वसमपल्ली ईश्वर समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समस्त लोग उपस्थित थे।