*भूपेश है तो धोखा है बीजापुर के क्षेत्रीय विधायको की उदासीनता निष्क्रियता और जनता के प्रति कर्तव्य निष्ठा में लापरवाही के चलते भूपेश सरकार के बजट में बस्तर के अधिकारों और विकास की हुई उपेक्षा- बलदेव उरसा *,,,,,,,,,,,*जर खान की रिपोर्ट*

0
64

*भूपेश है तो धोखा है बीजापुर के क्षेत्रीय विधायको की उदासीनता निष्क्रियता और जनता के प्रति कर्तव्य निष्ठा में लापरवाही के चलते भूपेश सरकार के बजट में बस्तर के अधिकारों और विकास की हुई उपेक्षा- बलदेव उरसा *,,,,,,,,,,,*जर खान की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रस्तुत बज़ट सभी वर्गों को धोखा देने वाला बज़ट है,,,,,

जनघोषणा पत्र में जारी वादे के अनुसार,,,,

नियमितीकरण के नाम पर अनियमित कर्मचारियों को सिर्फ़ धोखा मिला,,,,

5 साल के लिए बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा कर 8 महीने के लिए देना, बेरोज़गार साथियों के साथ धोखा है,,,,

1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का वादा कर 350 से 500 रुपये देना, बुजुर्गों के साथ धोखा है,,,,,

2800 रुपये प्रति क्विंटल धान ख़रीदने का ढकोशला कर रेट नहीं बढ़ाकर किसानों को धोखा दिया,,,,

बीजापुर के स्कूलों में स्वच्छता कर्मीयो समान काम समान वेतन की घोषणा नहीं किया गया,,,,,

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 6 सूत्री वास्तविक मांग को पूरा नहीं किया गया,,,,,,

बीजापुर की लचर शिक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु रिक्त पदों की भर्ती पर कोई घोषणा नहीं,,,

बीजापुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर एवं स्टॉप की कमी के लिए किसी प्रकार का पहल हेतु कोई बजट उपलब्ध नहीं,,,,

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के माध्यम से बस्तर की सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने एवं इंद्रावती नदी के जल संग्रहण करने हेतु बजट में कोई घोषणा नहीं,,,

बीजापुर में व्यापार को बढ़ावा देने हेतु बजट में किसी भी प्रकार का कोई घोषणा नहीं,,,

विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा था उसको मात्र 500 करना जनता से धोखा,,,,

मोर आवास , मोर अधिकार योजना के लिए गरीबों को आवास देने हेतु बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं,,,,

बीजापुर में स्वरोजगार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई घोषणा नहीं,,,,,

धान संग्रहण हेतु नए गोदामों की जरूरत के मद्देनजर नए गोदामों के निर्माण के लिए बजट में कोई राशि नहीं,
फूड प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट हेतु बजट में कोई घोषणा नहीं,,,,

*इस प्रकार सब मिलाकर धोखा ही धोखा है*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here