*दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन हुई हिन्दी की परीक्षा,
जिला शिक्षा अधिकारी ने, जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया,,,*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::, 01 मार्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार एक मार्च से शुरू हो गई हैं।
बीजापुर जिले में दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत दसवीं 1945, विद्यार्थियों के लिए18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए 92 छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पाई गई ।
बारहवीं के पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या 1722 हैं उपस्थिति 1661 और 61 छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पाई गई।
पहले दिन हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें दसवीं के 1853 व बाहरवीं के 1661 विद्यार्थी शामिल हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल के द्वारा भोपाल पटनम, नेमेड़,आवापल्ली , उसुर, गंगालुर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर. बघेल ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियों के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में गठित उडनदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही जिसमें जिला स्तरीय दल के द्वारा चारों विकास खण्ड की निगरानी की जाएगी और वहीं चारो विकास खण्ड में अलग से विकास खण्ड स्तर पर निगरानी दल गठित की गई है,।