*लंबित डी ए सहित विभिन्न माँगों को लेकर, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम, सौंपा संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
252

*लंबित डी ए सहित विभिन्न माँगों को लेकर, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम, सौंपा संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर ::::::::::: छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्राँतीय आह्वान पर आज प्रदेश के समस्त जिलों मे माननीय मुख्यमंत्री व श्रीमान मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बीजापुर जिले मे जिला संयोजक के डी राय ,जिलाघ्यक्ष मो जाकिर खान व जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सुमन राज को सौंपा गया।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सौंपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है ।

लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एल बी संवर्ग की पूर्व सेवा गणना वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ,स्वास्थ विभाग संवर्ग,महिला बाल विकास विभाग,वन विभाग,पशुपालन सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मॉगो के लिए दिनाँक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाये।

प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जावे।

जन घोषणा पत्र मे उल्लेखित अन्य माँगो को पूरा किया जावे व चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान जारी किया जावे।

कर्मचारी संगठनों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँगों को शासन के समक्ष रखने हेतु पंडरी पुराना बस स्टेण्ड को धरना स्थल घोषित किया जावे।

अनुरोध किया गया है कि यथाशीघ्र समुचित आदेश जारी करें।

ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों मे छ्ग शिक्षक संघ के ईश्वर झाड़ी,एस के समरथ एन के सोरी,पटवारी संघ के वीरा राजा बाबु ,ग्रामीण स्वास्थ संयोजक संघ के महेश दुर्गम,आयुर्वेद चिकित्सा संघ के सी वेंक्टश्वर,सहायक शिक्षक फेडरेशन के किशोर दुर्गम,दिलीप दुर्गम ,वाहन चालक संघ के बालेन्द्र राठौर ,छ्ग शालेय शिक्षक संघ सहित सदस्य मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि यह आंदोलन का प्रथम चरण है।

द्वितीय चरण मे राजधानी रायपुर मे प्रदेश के समस्त कर्मचारी 18 मार्च को धरना प्रर्दशन करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here