*विक्रम हैं तो बीजापुर जिले में विकास ही विकास है*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::: बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मंगल नार ग्राम को नदी से जोड़ने वाली सड़क का एक माह पूर्व भूमि पूजन किया ओर आज सड़क बन गई ।
बीजापुर विधायक ,बस्तर आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी जी के द्वारा एक माह पूर्व ग्रामीणों से वादा किया ओर सड़क का भूमि पूजन किया गया था आज वो सड़क बन गई ।
बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत मंगलनार से नेशनल हाइवे NH 63 से 6 किलो मीटर की दुरी पर इंद्रावती नदी को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण किया गया ।
इस सड़क का भूमि पुजन विगत 1 माह पूर्व ही विधायक बस्तर आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी जी के द्वारा किया गया था।
इस सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल और इस क्षेत्र में आज तक कोई नहीं आया हैं ।
ये पहला ऐसा विधायक हैं जो भूमि पुजन करते ही आज वो सड़क बन कर तैयार हो चुकी वो भीं चमचमाती हुई सड़क,
बीजापुर के विधायक
बस्तर आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी को मंगल नार पंचायत सहित आस पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है ।
विक्रम शाह मंडावी जी ने हमारे परिवार ग्रामीण जन को शासन से मिलने वाली सुविधा , स्वास्थ, राशन,बिजली और शासन की योजना लाभ नही मील पा रहा राह था ।
विक्रम मंडावी जी ने ग्रामीणों की तकलीफ समझते हुऐ हमे पक्की सड़क बना दिया जो हमने कभी सोचा नही था आज वो सपना हमारा हकीकत में बदल कर रख दिया विधायक साहब ने सड़क बना कर हमारा सपना पुरा किया ,
मंगल नार पंचायत ग्रामीणों सहित आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि की हमने सपने में भी कभी नही सोचा था , हम समस्त ग्राम वासी विधायक जी का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद प्रेषित किया,।