* इंटीरियर बैकवर्ड एरिया के कुल 180 मेला मैं, छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया, बच्चों को मेला के संबंध में एवं झूला के संबंध में जानकारी दी गई,*,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
87

* इंटीरियर बैकवर्ड एरिया के कुल 180 मेला मैं, छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया, बच्चों को मेला के संबंध में एवं झूला के संबंध में जानकारी दी गई,*,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल::::::::::आज दिनांक 26/02 /2023 को संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दुर्गुकोंडल के छात्र-छात्राओं ने आकाश झूला ब्रेक डांस एवं अन्य झूले का बच्चों ने भरपूर आनंद लेते हुए पहली बार आकाश झूला का आनंद लें इस दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी अधीक्षक श्रीमती इंदिरा नरेटी जवाहरलाल स्टाफ नर्स अनीता साहू बालमुकुंद चिराम और अन्य कर्मचारी साथ में उपस्थित रहे कर्मचारी गण भी झूले का आनंद लें कुछ बच्चों ने आज तक झूले को देखे भी नहीं थे ऐसे बच्चे के पढ़ाई करने आते हैं इंटीरियर बैकवर्ड एरिया से आते हैं कुल 180 मेला मैं छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया बच्चों को मेला के संबंध में एवं झूला के संबंध में जानकारी दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here