* सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG के तीन जवान शहीद, सर्चिंग के लिए निकले थे सुरक्षाबल के जवान*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
सुकमा :::::::::जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जगरगुंडा मे सुरक्षाबल जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक आश्रम पारा जगरगुंडा में बम ब्लास्ट कर जवानों पर नक्सली हमला किया गया है। जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे, आज सुबह की घटना है।
जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी की सुबह जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान लगभग 9 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के बीच में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ।
इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवान जिनमे AC रामुराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा, सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए हैं।
जगरगुंडा के आस-पास स्थित पुलिस कैंप से जवानों की टुकड़ी को मौके पर भेजकर सर्चिंग की जा रही है।
सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों को वापस कैंप में रवाना कर दिया है।
जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह इलाका पूरी तरह से माओवादियों का गढ़ है।
नक्सली कमांडर हिड़मा यहां सक्रिय है।
मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की भी खबर बताई जा रही है।