*भोपाल पटनम वन परिक्षेत्र बफर से चिरान मशीन सहित अवैध सागौन चिरान जप्त किया गया* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*एक लाख साठ हजार का अवैध चिरान व चिरान मशीन जप्त, बफर वन परिक्षेत्र की कार्यवाही*
बीजापुर,भोपाल पटनम :::::::::::::: बीजापुर जिले के भोपालपटनम वन परिक्षेत्र बफर क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता ।
ग्राम लिगांपुर , रायगुडा में वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कावरे के निर्देश पर वन विभाग के डिप्टी संतोष लंकल एवं कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर पिल्लूरी सड़वल्ली ,टिंगे बुच्चैया के घर में दबिश देकर सागौन चिरान सागौन कड़ी एवं सागौन चिरान मशीन जप्त कर भोपालपटनम लाया गया ।
चिरान सागौन कड़ी की अनुमानित लागत एक लाख साठ हजार रुपए आंकी गई है ।
सागौन चिरान कड़ी 1.216 घन मीटर 0.604 घन मीटर हैं ।
साथ में लकड़ी चीरने की एक चिरान मशीन भी जप्त किया गया वन परिक्षेत्र बफर की बड़ी कार्यवाही