बीजापुर से गंगालूर होकर पुसनार तक चलेगी यात्री बस,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
पुसनार से गंगालूर का सफर स्थानीय ग्रामीणों के लिए रहेगा निःशुल्क
बीजापुर 22 फरवरी 2023- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने खेल मैदान में एक नया यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सुदूर अंचल पुसनार, गंगालूर होते हुए जिला मुख्यालय बीजापुर तक चलेगी एवं गंगालूर से पुसनार एवं पुसनार से गंगालूर तक सफर के लिए स्थानीय ग्रामीणों कोई शुल्क नही ली जाएगी। ग्रामीणों ने निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य बी. पुष्पा राव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा, सहायक आयुक्त केएस मशराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।