*ग्राम फित्तेफुलचुर के सोनझरिया समाज के लोगों ने जाति प्रमाण जारी करने की मांग को लेकर दुर्गूकोंदल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा * ,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
84

*ग्राम फित्तेफुलचुर के सोनझरिया समाज के लोगों ने जाति प्रमाण जारी करने की मांग को लेकर दुर्गूकोंदल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा * ,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंदल:::::::सोनझरिया समाज के हजारीराम मंडावी, सन्नूराम टेकाम, बरातू मंडावी, अनिता नेताम, मांहगीबाई, मानबाई नेताम, डोमन मंडावी, विजय मंडावी, जैनलाल, बुधराम नेताम ने बताया कि हमारे समाज के लोगों को तहसील कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। जाति प्रमाण नहीं बनने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है। इन्होंने बताया कि जाति प्रमाण नहीं बनने से हमारे बच्चे आधी बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं, और हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रही है। सोनझरिया परिवार के मोतीराम मंडावी, फागूराम नेताम, सियाराम मंडावी, मानू मंडावी ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन देकर अवगत कराये हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल आगमन पर सोनझरिया परिवार के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया है। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोनझरिया परिवार के लिए जाती प्रमाण पत्र जारी करने कोई पहल नहीं किया। हमारे समाज के बच्चों का भविष्य जाति प्रमाण पत्र के अभाव बर्बाद हो गई है, वर्तमान समय में पढ़ाई के जाति प्रमाण की मांग की जाती है। तहसील कार्यालय की चक्कर काटते थक जाते हैं। फिर भी जाति प्रमाण नहीं बन पा रही है। इसलिए फिल्म तहसील कार्यालय पहुंचकर जाति प्रमाण जारी करने की मांग किये हैं, इसके बाद भी जाति प्रमाण जारी नहीं हुई तो ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। सरपंच छेरकू तुलावी ने बताया कि ग्राम पंचायत गुदुम के आश्रित फित्तेफुलचुर में 150परिवार रहते हैं, लेकिन सोनझरिया परिवार के लिए जाति प्रमाण पत्र शासन से जारी नहीं हो रही है, इस कारण सोनझरिया परिवार के होनहार बच्चे आधे बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। शिक्षा के लिए जाति प्रमाण पत्र नहीं बनना सोनझरिया परिवार के लिए अभिषाप बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here