*ग्राम रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने बाद हुआ बंद, अधिकारी मौन*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
85

*ग्राम रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने बाद हुआ बंद, अधिकारी मौन*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल ::::::::: ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल से आठ किलोमीटर दूर रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने के बाद ठेकेदार का पता नहीं, पिछले एक वर्ष में काम चालू करने के लिए अपना सामान एवं नीव खोदाई का काम चालू कर छोड़ दिया गया है। वही आपको बता दें इस क्षेत्र के ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्टापडेम दो करोड़ 94 लाख रुपए का बनना है लेकिन लापरवाह ठेकेदार को कोई सुध नहीं, वही जिम्मेदार अधिकारी भी मौन है। और अपने कार्यो में लापरवाही बरत रहे। ग्राम वासियों ने आतिशिघ्र काम को चालू करने की मांग कर रहे हैं। जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, एवं ,ग्राम पंचायत सिहरी सरपंच जयबत्ती कल्लो,ग्राम पंचायत कर्रामाड के सरपंच पराग बाई बढ़ाई ने काम जल्द चालू कर पुर्ण करने का मांग किया है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन भानुप्रतापपुर के बी. के. कोडोपी ने बताया है कि रेगाटोला मदले स्टॉप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य को जल्दी प्रारंभ करने के निर्देश ठेकेदार को दी गई है कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here