*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत संवेदनशील ग्राम सरडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपराध, साइबर फ्रॉड, इंटरनेट गुड टच बैड टच के संबंध में जन जागरूकता बताया गया*,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
अंतागढ,ताडोकी:::::::::::: थाना ताड़ोकी पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल संवेदनशील ग्राम सरंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र इंटरनेट एवम् मोबाइल के सदुपयोग इसके गलत उपयोग से होने वाले नुकसान एवम् ठगी जैसे अपराध , साइबर फ्रॉड से स्वयं सचेत रहने तथा अपने परिजनों को सचेत करने , चाइल्ड पोर्नोग्राफी, गुड टच बेड टच ,बालको के साथ घटित होने वाले अपराध, पॉक्सो एक्ट, छात्रों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नही चलाने इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई जिन्हे विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से सुना जिसके बाद इन विषयों से संबंधित विद्यार्थियों एवम् शिक्षको के द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर दिया गया ।