*पेंशनर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया*,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
76

*पेंशनर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया*,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

भोपालपटनम:::::::::: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में जिला कलेक्टर बीजापुर के निर्देश अनुसार पेंशनरों की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इस स्वास्थ्य शिविर में पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार के दरमियान निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया है वृद्धा पेंशन धारियों को स्वास्थ्य विभाग के गाड़ी के द्वारा शिविर में लाकर उपचार के उपरांत वापस घर पहुंचाया गया पेंशनरों के स्वास्थ्य शिविर के दरमियान सह सम्मान उन्हें बैठने की व्यवस्था की गई चाय पानी नाश्ता का भी व्यवस्था किया गया ।इस शिविर में 29 पेंशनरों का इलाज कर दवाइयां वितरण किया गया । इलाज के दरमियान भोपालपटनम के बी एम ओ डॉ राजेंद्र राय एवं डॉक्टर एम गोपी कृष्ण बी पी एम देवेंद्र नेताम आर एच ओ मट्टी संजीव स्टाफ नर्स ज्योति परेट छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष डी एस राम एवम तहसील शाखा अध्यक्ष ए सुधाकर एवम सचिव गुरला कृष्णा राव उपस्थित थे। कल दिनांक 10/02/2023 को उप स्वास्थ्य केंद्र मड्डेड में भी पेंशनर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दरमियान 30 पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया जिन का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर एम गोपी कृष्णा के द्वारा किया गया एवं सहयोगी डॉक्टर साधना शर्मा मड्डेड सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here