*हाहालददी चाहाचाड माइंस में परिवहन और मजदूरी कार्य शुरू करने की मांग ,मांग पूरा नहीं होने पर 13 फरवरी को दुर्गुकोंडल के मुख्य चौक में चक्का जाम किया जाएगा*.,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
92

*हाहालददी चाहाचाड माइंस में परिवहन और मजदूरी कार्य शुरू करने की मांग ,मांग पूरा नहीं होने पर 13 फरवरी को दुर्गुकोंडल के मुख्य चौक में चक्का जाम किया जाएगा*.,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर :::::::::::: हाहालद्दी स्थित बजरंग माइंस में परिवहन व मजदूरी कार्य चालू कराने को लेकर दुर्गुकोंदल, चाहचाड ट्रक परिवहन संघ ने भानुप्रतापपुर एसडीएम को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के नाम ज्ञापन सौंपकर माइंस चालू कराने की मांग किये हैं। 12 फरवरी तक अगर माइंस चालू नहीं किया जाता है तो परिवहन संघ द्वारा दुर्गुकोंदल मुख्य चौक में चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व माइंस प्रबंधक की होंगी।

श्री बजरंग आयरन ओर माइंस हाहालद्दी दुर्गुकोंदल को 2 फरवरी से अज्ञात कारणों से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रक मालिकों के लिए भी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। और विगत 8 साल में पहली बार नहीं हुआ है हर 2 से 4 महीने में यह माइंस बंद चालू होते रहता है । जिससे आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। ट्रकों के समय पर किश्त अदा नहीं कर पा रहे हैं। फाइनेंस कंपनियों को खींचे जाने का डर भी हमेशा बना रहता है। कलेक्टर से मांग की है कि इसमें मजदूरी कार्य के साथ-साथ परिवहन कार्य शीघ्र प्रारंभ करें । ताकि ट्रक मालिकों और मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना न पड़े । भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को भी अवगत करा कर माइंस जल्द चालू करने की मांग किया गया था लेकिन माइंस चालू नहीं किया गया है। इस दौरान हाहालददी चाहाचाड ट्रक परिवहन संघ दुर्गुकोंडल संघ के अध्यक्ष श्री राम बघेल, सचिव घसिया राम सिन्हा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत नाग, जगन्नाथ साहू, मनीष ठाकुर, परिवहन संघ के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here