*राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का, प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से ,जनसंपर्क विभाग द्वारा, जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर के निर्देश पर, जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर का आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है*,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
69

*राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का, प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से ,जनसंपर्क विभाग द्वारा, जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर के निर्देश पर, जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर का आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है*,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंदल::::::::: राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर द्वारा जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर का आयोजन किया जाकर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा शिविर में शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित छायाचित्र भी लगाई जा रही है। दुर्गुकोंदल के साप्ताहिक बाजार में आज छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जिसका अवलोकन ग्रामीणों द्वारा की गई। इस अवसर पर रूपधर पड़ो, तुलसीराम निषाद, राम, सुभाष, घसिया राम जैन, जय मोती, सुरेश भीकम सिंह, भुनेश्वरी, प्रमोद, प्यारेलाल, चरण सिंह, रविंद्र, सरस्वती सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने शिविर का अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी लिया। सूचना शिविर में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले में युवा, बच्चों, बुजुर्ग, गृहणी महिलाएं एवं जनप्रतिनिधियों को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, मुख्यमंत्री मितान योजना, वन अधिकार मान्यता, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली से न्याय का उजियारा, गौमूत्र खेती के लिए ब्रह्मास्त्र, सशक्त महिला सशक्त समाज, सेवा जतन सरोकार, ओलंपिक 2022, न्याय का नया अध्याय, जन मन, न्याय के रास्ते सबके वास्ते, न्याय के 4 साल संबंधित किताब, जनमन और पम्पलेट ब्रोसर निःशुल्क वितरण किया गया। केंवटीन टोला के नाचा पार्टी मैना के कलाकारों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नाचा के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here