*भूमकाल दिवस पर ,क्रांतिकारियों को याद किया गया ,गंगालूर के मैदान में ,आदिवासी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर , कलेक्टर और एसपी ने शहीद वीर गुंडाधूर और पुसनार के ,शहीद क्रांतिकारी पुनेम डोडा पेद्दा को किया नमन*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर :::::::::: जिला मुख्यालय के गंगालूर क्षेत्र में आज बस्तर के महान भूमकाल विद्रोही क्रांतिकारी शहीद वीर गुण्डाधूर और पुनेम डोडा पेद्दा को याद किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एसपी श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने भूमकाल स्मृति दिवस मे ग्रामीणों के बीच पहुंच कर शहीद वीर गुंडाधूर और पुनेम डोडा पेद्दा को नमन किया ।
इस अवसर कलेक्टर श्री कटारा ने दूरस्थ क्षेत्रों से आए आदिवासी ग्रामीणों का हाल चाल जाना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
आदिवासियों के संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन के सांस्कृतिक केंद्र बनाने सहित पेयजल राशन दुकान शाला त्यागी किशोरी को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने किशोरी केंद्र बनाने के लिए ग्रामीणो को जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।