**छत्तीसगढ़ संयुक्त मंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, ने अपने 6 सूत्री मांगो की, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया*,,,,,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपालपटनम:::::::; छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रांतीय निकाय के निर्देश अनुसार 23/01/2023 से 27/01/2023 तक राजधानी रायपुर में महा धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया।
इसके बाद भी अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर दिनाँक 29/01/2023 से अपने 6 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
इनकी प्रमुख मांग यह है कि हमें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए ,
शासकीय कर्मचारी घोषित होने तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे कलेक्टर दर और नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन हो ,
बालवाड़ी का काम जो शिक्षक को दिया जा रहा है उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाए,
मासिक पेंशन कार्यकर्ता को 5000 एवं सहायिका को ₹3000 तथा ,
सेवानिवृत्त एवं मृत्यु पर कार्यकर्ता को 500000 लाख सहायिका को 300000 लाख एकमुश्त राशि दिया जाए,
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के समान काम का समान वेतन पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह दिया जाए,
सुपरवाइजर के रिक्त शत प्रतिशत पदों पर बिना उम्र बंधन परीक्षा के वरिष्ठता क्रम में लिया जाए ,
नि शर्त लिया जाए,
सहायिका को कार्यकर्ताओं के रिक्त शत प्रतिशत पदों पर निसर्त लिया जाए ,
25% पदों के बंधन को समाप्त किया जाए ,
जब तक मोबाइल नेट सुविधा ना हो तब तक मोबाइल पर कोई भी कार्य ना लिया जाए ,
उक्त मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने हड़ताल पर डटे हुए हैं।
जिससे क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका हुआ है।
जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार के अलावा शिशुवती माता व गर्भवती माताओं को शासन के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले सभी पोषण आहार एवम अन्य लाभों से वंचित हो रहे हैं।
इस आंदोलन में आज भोपालपटनम मुख्यालय पहुंचे बीजापुर जिले के जिला अध्यक्ष रेहाना खान, रम्भा गागड़ा, परियोजना अध्यक्ष शांता मरकाम विजय लक्ष्मी के नेतृत्व में क्लब प्रांगण सभा स्थल से मुख्य मार्ग से रैली निकालकर तहसील पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक ए सुधाकर ने नैतिक समर्थन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के अपने जायज 6 सूत्री मांगों को माननीय मुख्यमंत्री को सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्ण करने की अपील की है।
आज धरना स्थल में प्रमुख रूप से संयुक्त छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिला अध्यक्ष रेहाना खान, रम्भा गागड़ा, गोमती देवांगन, सुलोचना पर्तागिरी, करुणा कूडियम, दिव्या माधुरी
ब्लॉक अध्यक्ष शांता मरकाम, विजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष ललिता यादव, ,सचिव कविता झाड़ी, राधा फुलसे, कोषाध्यक्ष अनिता यालाम , शकुंतला, अर्चना वासम, सुजाता तामडी,, सारदा दुबे, शारदा चेपा, मल्लू बाई, सरिता जव्वा, सुनीता दुर्गम, सरिता नीलम, सरस्वती मडे, पीरला सरस्वती, अनिता चिक्कुड, विनोदा, नरेंद्रा दुर्गम, शकल्याणी रायपुर, अनिता टिंगे, धनवती,
एवं विकासखंड के बड़ी संख्या में संयुक्त मंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका रैली रैली में शामिल हुऐ।
इस महा रैली मे जिले के पदाधिकारी एवं ब्लॉक के पदाधिकारी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मौजूद रहें है।