*दक्षिण बस्तर बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके ताकीलोड, भोपालपट्टनम और तोयनार के साधारण परिवार की तीन युवतियां डॉक्टर बनी*,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट ,,,

0
199

*दक्षिण बस्तर बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके ताकीलोड, भोपालपट्टनम और तोयनार के साधारण परिवार की तीन युवतियां डॉक्टर बनी*,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट ,,,

दक्षिण बस्तर की तीन युवतियां विदेश में पढ़कर तीन डॉक्टर, बनी, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम किया क्रेक, अब अपने देश, राज्य में करेंगी इलाज,,

बीजापुर:::::::::: जिले के साधारण से परिवार की बालिकाओं ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक कर भारत में मेडिकल प्रेक्टिस के लिए क्वालीफाई किया है।

क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने उन्हे बधाई संदेश भेजा है।

विक्रम मंडावी ने उन्हे बीजापुर का गौरव बताते हुए कहा की निश्चय ही इससे आगे की पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

दक्षिण बस्तर बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके ताकीलोड, भोपालपट्टनम और तोयनार के साधारण परिवार की बालिकाओं ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक कर भारत में मेडिकल प्रेक्टिस के लिए क्वालीफाई किया है।

उनकी सफलता के लिए परिजनों सहित जिले के जनप्रतिनिधियों, रिश्तेदार सगा संबंधी बड़े गुरुजनों, माता पिता , आशीर्वाद के साथ साथ बधाई दी है।

*डॉ प्रीति भवानी,,,,,,,
बीजापुर के भैरमगढ़ तहसील के ताकीलोड गांव की डॉ प्रीति भवानी पिता स्व मुन्नाराम भवानी रसिया के मेडिकल कालेज किर्गिस्तान से चिकित्सा की पढ़ाई कर लौटी थी।

जिसे यहां के मेडिकल प्रेक्टिस के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को पास करना अनिवार्य था।

प्रीति भवानी के पहले प्रयास में ही फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक कर लिया।

*डॉ सृष्टि कटला,,,,,,,
बीजापुर से 25 किमी दूर तोयनार निवासी तिरुपति कटला की पुत्री डॉ सृष्टि कटला ने रूस के किर्गिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री ली और एमसीआई हैदराबाद में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को क्रैक किया।

अब डॉ सृष्टि कटला भारत में मेडिकल प्रेक्टिस के लिए योग्य हो गई हैं।

*डॉ आशिफा खान,,,,,,,,,
बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम निवासी मिरंजा खान की द्वितीय पुत्री डॉ आशिफा खान की प्राथमिक शिक्षा शिशु मंदिर मददेड हुई थी।

तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर की आशिफा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी।

उन्होंने हार्बिन मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन से एमबीबीएस और एमसीआई दिल्ली से फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम पास किया।

तीनों युवतियों के द्वारा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम को पास किए जाने को लेकर जहां एक ओर परिजनों सहित ग्रामीणों में खासा उत्साह है।

वहीं, क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने उन्हे बधाई संदेश भेजा है।

विक्रम मंडावी ने उन्हे बीजापुर का गौरव बताते हुए कहा की निश्चय ही इससे आगे की पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here