*बेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को रौंदा, 7 बच्चों की हुई मौत,स्टेट हाईवे कोरर के पास ,चिल्हाटी चौक की घटना, ऑटो चालक व एक छात्रा गंभीर *,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
497

*बेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को रौंदा, 7 बच्चों की हुई मौत,स्टेट हाईवे कोरर के पास ,चिल्हाटी चौक की घटना, ऑटो चालक व एक छात्रा गंभीर *,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::: भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बस से भरी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। यह भीषण सड़क दुर्घटना कोरर के पास चिल्हाटी चौक में पेट्रोल पंप के करीब गुरूवार शाम करीब चार बजे की है।

घटना इतना अधिक भयावह था कि ऑटो के कई टुकड़े हो गये।
ऑटो को टक्कर मारकर अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे आम के पेड़ को जड़ से उखाड़ते हुए खेत में जा घुसी।

घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

ऑटो में 8 बच्चे चालक सहित 9 लोग सवार थे।

सभी बच्चे कोरर के पास जंजालीपारा स्थित एक निजी स्कूल के छात्र हैं, जो स्कूल से वापस घर लौट रहे थे।

हादसे में अभी तक 7 बच्चों की मौत हुई है।

जबकि एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, कांकेर में उपचार के बाद बच्चे को बाहर रेफर कर दिया गया है।

वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया।

हादसे की खबर से घटना स्थल व अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ गयी।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बच्चों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कोरर के जंजालीपारा स्थित बीएसएन स्कूल के बच्चे ऑटो से छुट्टी के बाद कोरर के आसपास गांव तुएगहन, घोड़दा, चिल्हाटी अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान भानुप्रतापपुर की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीबी 9989 मौत बनकर आयी।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तत्काल संजीवनी वाहन से बच्चों को कोरर के अस्पताल ले गये।

दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी थी,तीन बच्चों ने कोरर के अस्पताल में दम तोड़ दिया,शेष तीन बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कांकेर लाया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गयी, डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल एक अन्य बच्चे को बचाने में जुटी रही, बाद में उसे बाहर रेफर किया गया।

समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।

दुर्घटना में इन बच्चों की हुई मौत,,,,
पीयूष गावड़े पिता अनिल गावड़े 8 वर्ष निवासी घोड़दा, निशांत गावड़े पिता राकेश गावड़े 8 वर्ष निवासी घोड़दा, रूद्रादेवी 6 वर्ष तुएगहन 7 वर्ष, इशान मंडावी उम्र 4 वर्ष निवासी बनोली, मानव साहू उम्र 6 वर्ष निवासी अस्तरा शामिल है, शेष मृतकों व घायलों के नाम प्राप्त नहीं हो पाये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here