*24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हुआ सम्पन्, हजारों भक्तो ने लिया यज्ञ का लाभ,मनुष्य में देवत्व का अवतरण में धरती को स्वर्ग बनाने , मानवीय जीवन में सद्विचार ,व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण , और धुम्रपान व्यसन से मुप्त करना ,गायत्री परिवार का उद्देश्य है*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:- अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तात्वधान से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के चौथे दिवस पर 16 संस्कार के साथ पूर्णा:अहूति हवन हुआ सम्पन्न।
इसमें निशुल्क गायत्री गुरू दिक्षा 45 भक्तो ने लिया,विघारम्भ संस्कार 105,नामकरण संस्कार 22,पुन्सवन संस्कार 10,विवाह संस्कार 08,अन्न प्राशन
संस्कार 28, यज्ञोपवीत संस्कार किया गया ।
शांतिकुंज के टोली नायक योगेश पटेल एवं साथियों के द्वारा पावन प्रज्ञा गीत सुनाया गया।
इसके बाद गोधुली बेला में दीप यज्ञ में नगर व आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने साथ थाल में दीपक सजाकर लाए।
आचार्य ने कहा कि मनुष्य में देवत्व का अवतरण में धरती को स्वर्ग बनाने के उद्देश्य तथा मानवीय जीवन में सद्विचार संस्थापन व व्यक्ति निर्माण से परिवार निर्माण, समाज निर्माण तथा गायत्री परिवार के सप्त सूत्री आंदोलन जैसे नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, नशा मुक्ति, शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में विराट यज्ञ का आयोजन किया गया।