” राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर” ,भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,

0
160

” राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर”

,भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,

भोपालपटनम:- शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ. शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत- उल्लूर के आश्रित ग्राम – गुन्लापेंटा सरपंच- सुरेश नल्लाबोईना के द्वारा किया गया.

शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा योगा, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार, आयुर्वेद एवं स्वदेशी के प्रयोग और महत्व की जानकारी ग्रामीणों को दी. महत्वपूर्ण परियोजना कार्य अंतगर्त संपूर्ण गॉंव की साफ- सफाई, स्वच्छता अभियान सोखता गड्ढा का निर्माण किया.

शिविर में ग्रामवासियों के लिए महिला एवं बाल विकास, राजस्व, आयुर्वेद चिकित्सा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, वन विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार हेतु शिविर आयोजित किया गया. बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा विविध जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित जानकारी प्रदान किया गया. ग्राम संपर्क के दौरान संपूर्ण गॉंव सर्वे कर डाटा एकत्रित किया गया. सायंकालीन विभिन्न देशी खेल के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया गया. रात्रिकालीन विभिन्न जन जागरुकता विषय, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. समापन समारोह में सरपंच, बीजापुर के अध्यापक, वरिष्ठ ग्रामीण एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here