*बीजापुर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, श्रद्धालुओं ने की विश्व कल्याण की कामना*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
164

*बीजापुर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, श्रद्धालुओं ने की विश्व कल्याण की कामना*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::: बीजापुर जिला मुख्यालय में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज प्रारंभ किया गया ।

जिला पंचायत सीईओ ने अखिल भारती संस्कृति गायत्री के ध्वजा रोहन किया साथ ही रामयास विश्वकर्मा जी और जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने सह पत्नी समेत वेदी पूजा किया गया।

24 कुंडिया महा यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुति दी ।

शांति कुंज हरिद्वार से योगेश पटेल ने कहा कि मनुष्य भटका हुआ देवता हैं ।

भगवान हमें देवता बनाने का पूरा प्रयास करते हैं।

लेकिन जो व्यक्ति स्वयं ही खुद को बदलने के लिए तैयार नहीं है तो कुछ नहीं हो सकता है ।

सैकड़ों भगवान और गुरु भी व्यक्ति के नहीं चाहने पर भला नहीं कर सकते हैं।

जमीन में बीज डालने मात्र से पेड़ नहीं बनता, उसे खाद पानी भी देना पड़ता है ।

हम बदलेंगे तो युग बदलेगा,हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,उन्होंने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का आधार है ।

यज्ञ को सर्वश्रेष्ठ कर्म बताया गया है,भगवान राम का जन्म भी यज्ञ के माध्यम से हुआ ।

गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ विश्व कल्याण की कामना से यज्ञ देवता को आहुति अर्पित की गई ।

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति 8 फरवरी बुधवार को होगी ।

शांति कुंज हरिद्वार से टोली के योगेश पटेल टोली नायक, पुन्नूलाल नेताम सहायक,जय सिंह राजपूत गायक, गणपत दास वैष्णव वादक,शंकर लाल नेताम सारथी, साथ ही कोंडागांव के ट्रस्टी महाप्राण जी ने 24 कुंडिया गायत्री महायज्ञ को संगीत और वेद मंत्रों के साथ शुभारंभ किया गया।

6 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगा जिसमे 24 कुंडिया यज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण का आयोजन होगा ,साथ ही पुंसवान संस्कार,नामकरण संस्कार,अन्नप्रसान , यज्ञोंपावित संस्कार, विवाह संस्कार,दीक्षा संस्कार समेत 16 संस्कारों का भी आयोजन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here