*भारत भ्रमण से लौटे प्रतिभागियों ने ,187 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से, साझा किये अपने अनुभव*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
87

*भारत भ्रमण से लौटे प्रतिभागियों ने ,187 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से, साझा किये अपने अनुभव*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल 14 वें आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा दुर्गकोंदल, कोदापाखा, भुस्की, गुमरीडिही बड़गांव मन्डागांव व दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में अध्ययनरत 15 छात्र/छात्राओं के एक समूह, जो कि दिनांक 21 जनवरी 2023 को कोच्चि (केरल) के विभिन्न स्थानों में भ्रमण के लिये रवाना किया गया था वह समूह भ्रमण के उपरान्त 01 फरवरी 2023 को लौट आया।

भारत भ्रमण के उपरांत ये प्रतिभागी सामरिक मुख्यालय 167 वी वाहिनी सी०सु०बल दुर्गकोंडल पहुंचे, जहां 167 वी वाहिनी सी०सु०बल के कमांडेट श्री राजीव कुमार, श्री राज कमल, द्वितिय कमान अधिकारी, श्री हिमांशु शेखर गौरव, उप समादेष्टा के साथ अन्य अधिनस्थ अधिकारीयों य जवानों ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर बच्चों ने बी० एस० एफ का आभार व्यक्त करते हुए भ्रमण के दौरान देश के विकास, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने का अनुभव साझा किया।

इस भ्रमण के दौरान ग्रुप ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया और तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार के रूप में (3000 रूपये मात्र) भी हासिल किया। भारत भ्रमण कर लौटे बच्चे काफी उत्साहित थे।

बच्चों ने कहा कि सी० सु० बल की बदौलत ही हम भारत भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कोच्चि (केरल) जा सके जहां जाने के लिए हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे।

बच्चों के द्वारा इच्छा जाहिर की गई कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी भविष्य में होना चाहिए।

इस मौके पर बच्चों तथा उनके परिजनों ने बी० एस० एफ के द्वारा किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ भारत भ्रमण कार्यक्रम की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here