*बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर 2022 , आवर्ड से नवाजे गए ,पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के कप्तान मुकेश कोमरा*,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
89

*बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर 2022 , आवर्ड से नवाजे गए ,पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के कप्तान मुकेश कोमरा*,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल::::::: NRT स्पोर्ट्स दुर्गूकोंदल के द्वारा बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर आवर्ड के लिए कुछ महीने पहले वोटिंग लिंक जारी किया गया था ।

कांकेर जिले के अंतर्गत टॉप खिलाड़ियों के सूची NRT स्पोर्ट्स के संचालक गोलू नरेटी के द्वारा जारी किया गया था ।

पॉवर क्रिकेट क्लब के कप्तान मुकेश कोमरा ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 8 टूर्नामेंट मे फ़ाइनल मे जगह बनाई और 6 जगह फ़ाइनल मुक़ाबला जिताया था, और 7 अर्धशतक शामिल है ,उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए जो क्रिकेट प्रेमी है, उन्होंने मुकेश कोमरा को सबसे ज्यादा वोट किया और उन्हें बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर के आवर्ड का हक़दार बनाया ।

सभी वोटिंग करने वाले लोगों को पॉवर क्रिकेट क्लब धन्यवाद ज्ञापित करता है ।

टीम के उपकप्तान रविंद्र भालेश्वर, सदस्यगण बलदेव दुग्गा, नवदीप पुरामे, फूलचंद बढ़ाई, राहुल मंडावी डुजान ठाकुर, पूरन देहारी,उमेन्द्र पुरामे PCC के संरक्षक एवं पूरी क्लब के सदस्यगणो ने मुकेश कोमरा को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिया और यह कामना किया कि वे लगातार ऐसे ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपलब्धियों को प्राप्त करें ।

यह जानकारी टीम के सदस्य विकास राजु नायक ने दी और पुनः मुकेश को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here