*कोदापाखा एवं भीरावाही में हुआ पशुधन विभाग का जागरुकता शिविर,*,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
80

*कोदापाखा एवं भीरावाही में हुआ पशुधन विभाग का जागरुकता शिविर,*,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::: दुर्गुकोंदल विकास खंड के अंतर्गत गौठान ग्राम कोदापाखा एवं गौठान ग्राम भीरावाही मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, पशु चिकित्सा सहायक सल्यज्ञ सुश्री अल्का ठाकुर,तथा डाक्टर राहुल ठाकुर ने गौठान समिति के सदस्यों, महिला स्वसहायता समूहों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लोग गोठान में पंजीयन करा कर गोबर विक्रय करने और अधिक से अधिक मात्रा में पैरा दान कर गोधन न्याय योजना को सफल बनाने की अपील की है, पशुधन विभाग द्वारा ब्यक्ती मूलक योजना के तहत 90% अनुदान पर ब्यक्यार्ड कुक्कुट योजना का,ग्राम कोदापाखा और पाउरखेड़ा के गौठन समिति से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों को पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुंदर दास कुलदीप एवं डाक्टर अल्का ठाकुर के द्वारा 09 यूनीट कड़कनाथ चूजा वितरण किया गया,ईस अवसर पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री हृदय पटेल, राकेश कुमार नेताम एवं गिरवर ध्रुव भी उपस्थित थे,कल दिनांक 01 फरवरी को गौठान ग्राम सुखाई तथा 02 फरवरी को गौठान ग्राम मेंड़ो में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here